इंदौर में लड़कों से ज्यादा नशे में झूमती लड़कियां कर रही उत्पात

पुलिस वालों तक से करती हैं हुज्जत, आए दिन हो रही इसी तरह की घटनाएं

इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में रात के समय लड़के कम और लड़कियां ज्यादा उत्पात करती हैं। अक्सर इस तरह की घटनाएं देखी जा सकती हैं। क्षेत्र में पब, होटल और हॉस्टल होने से अक्सर नशे में झूमती लड़कियां लड़कों के साथ दिखाई देती हैं। गत शनिवार रात नशे में युवतियों ने पुलिसकर्मियों से खूब हुज्जत की। उन्‍होंने समझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को अपशब्द भी कहे। पुलिसवालों ने उनके साथ आये युवकों को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में जमानत भी दे दी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
टीआई रवींद्र गुर्जर के मुताबिक वाकया सतगुरु परिणय इमारत के समीप का है। बताते हैं कि युवतियों के साथ पब में छेड़छाड़ हुई थी। इसके बाद वे उन युवकों से पब के बाहर भिड़ गई। हंगामा होता देख पुलिसवाले पहुंचे तो युवतियां विवाद करने लगी।
पुलिसकर्मियों ने निकुंज वल्लभ राठी (मेनरोड घाटा बिल्लौद), राकेश गंगाधर यादव (संपूर्ण बाग कालोनी,लेबड़), अंकित महेश वर्मा (आंबेडकर नगर,बेटमा) और मुकेश रघुवंश पटेल (पटेल नगर, घाटा बिल्लौद) को पकड़ लिया। टीआई के मुताबिक सभी को समझाइश के बाद थाने से रवाना कर दिया।

Author: Dainik Awantika