कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न

जगोटी। कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज वंदन व राष्ट्र गान कार्यक्रम माह के अंतिम रविवार को जगोटी विद्यालय परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनन्त शर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है, बढ़ती मंहगाई, बैकारी व सरकार की जनविरोधी नीतियों से मध्यमवर्गीय व गरीब परिवारों के सामने भरण पोषण की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है, केन्द्र सरकार को देश में मंहगाई व बेकारी पर श्वेत पत्र जारी कर स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए। संचालन जिला अध्यक्ष डा चैनसिह चौधरी ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस जगोटी मंडलम अध्यक्ष रामसिंह काका चौधरी, जगदीश वर्मा, राहुल चौधरी, राधेश्याम डाबी, ओम आंजना, सलमान शेख, अंबाराम पंवार, जीतेन्द्र ठाकुर,लखन आंजना,लोकेश पांचाल, अनिल परमार, संतोष कुमार,साहिल खान,पवन राठौड़ आदि उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika