जीजा-साले की गैंग ने तोड़ा था सूने मकान का ताला
उज्जैन। शादी में शामिल होने गये परिवार के सूने मकान का ताला जीजा-साले ने अपनी गैंग के तीन साथियों के साथ मिलकर तोड़ा था। पुलिस ने 6 दिन बाद दो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। तीन की तलाश जारी है। जिनकी गिरफ्तारी होने पर चोरी का शेष माल बरामद किया जाएगा।
कार्तिक चौक मुरली मनोहर मंदिर के पीछे रहने वाले राजेश शर्मा 20 फरवरी की सुबह भानेज की शादी में शामिल होने के लिये परिवार के साथ आगरा उत्तरप्रदेश गये थे। दूसरे दिन सुबह पड़ोसी पिंटू ने ताला टूटा देखा तो चोरी की जानकारी परिवार को दी। राजेश के पुत्र गौरव ने अपने चाचा संजय शर्मा निवसी दानीगेट को घटना से अवगत कराया। उन्होंने कार्तिक चौक पहुंचने के बाद मामले की सूचना महाकाल थाना पुलिस को दी। पुलिस जांच के लिये पहुंची और क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें कुछ बदमाश दिखाई दिये। बदमाशों ने ताला तोड़ने के बाद 2 एलईडी, नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की। शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि वारदात में जूना सोमवारिया और पत्तीबाजार के रहने वाले आदतन बदमाश, उसके जीजा और भाई के साथ गैंग के 2 अन्य बदमाश शामिल है।
जिनकी तलाश करने पर सोमवार को पुलिस ने आदतन बदमाश के जीजा शिमाम और नाबालिग भाई को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ में अन्य के नाम भी सामने आ गये। पुलिस ने हिरासत में दोनों आरोपितों से 2 एलईडी, 3 हजार रुपये नगद, हाथ घडी बरामद कर ली। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि वारदात के बाद पांचों ने चोरी के आभूषण और नगदी का बंटवारा कर लिया था। शेष राशि और आभूषण फरार तीन बदमाशों के गिरफ्त में आने पर बरामद किये जाएगें। जिनकी तलाश में एक टीम रवाना की गई है।