अभिभाषक संघ तराना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह संपन्न।
तराना।अभिभाषक संघ तराना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभिभाषकगणों को नियमित समय पर न्यायालय में प्रस्तुत होना चाहिए तथा अपनी यूनिफॉर्म में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा सिविल जज के रूप में तराना में 4 साल का कार्यकाल अच्छा वह सौहार्द घूम रहा। सन 1994-1997 से अब तक तराना में रहा। उस समय के अभिभाषकों को याद करते हुए कहा कि मुझे तराना में बहुत सीखने को मिला है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वाणी विशेष अतिथि अश्वक अहमद खान,विशेष जज सन्तोष प्रसाद शुक्ला, जिला जज उज्जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बड़ाल ने की। इस अवसर पर जिला जज राजेंद्र सिंह एवं सिविल जज राजेंद्र कुमार शर्मा सपना शर्मा चेतन बजाड़ उपस्थित रहे। इस अवसर पर अभिभाषक जगदीश परमार लक्ष्मण सिंह बदल रमेश चंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया वहीं वरिष्ठ अभिभाषक को जिनका सेवा कार्य 30 वर्ष से अधिक रहा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया वही अभिभाषक संघ के नवीन सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए गए।कार्यक्रम में अभिभाषक सीपी भट्ट,महेश जोशी, मुकेश ठाकुर, राजेंद्र कुमार जोशी,ओंकार सिंह गलगच, सुभाष शर्मा,सरदार सिंह चौहान, एसएन उपाध्याय, रमेश चंद्र चौधरी, गजराज सिंह चौहान, गजेंद्र रघुवंशी, सुधीर निगम अर्जुन बड़ाल आदि समस्त अभिभाषक गण तथा एसडीएम एकता जायसवाल, नायब तहसीलदार सोनम भगत,टीआई भीम सिंह पटेल एवं न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे।आभार सचिव दूलेसिंह बडाल ने व्यक्त किया।