यह कैसा विकास : भिंड के असवार गांव में- हाईस्कूल परीक्षा की जांच करने जा रहे अधिकारी का वाहन कीचड़ में फंसा
ब्रह्मास्त्र भिंड।
एक तरफ मध्य प्रदेश में विकास यात्राएं निकल रही हैं। कई जगह तो निकल भी चुकी है ,परंतु विकास कैसा और कितना हुआ है यह गांव की तस्वीर से पता चल रहा है। भिंड जिले की लहार तहसील के अंतर्गत आने वाले असवार गांव में बस स्टैंड से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की तरफ जाने वाली रोड पर कीचड़ ही कीचड़ है। कई जगह रोड पर दलदल हो गया है, जिसमें प्रतिदिन कई छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण गिर जाते हैं। बुधवार सुबह इसी मार्ग पर हाई स्कूल की परीक्षा में जांच करने के लिए जाने वाली महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। काफी देर बाद कीचड़ में से ग्रामीणों की मदद से निकल पाई। ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड पर रोड के बीच में स्थित पानी की पाइप लाइन फूट गई है , जिससे कि 24 घंटे पाइपलाइन से पानी बहता रहता है और रोड पर कीचड़ बना रहता है। रोड के अलावा पानी आसपास के खेत पर भी जमा हो रहा है, जिससे गंदगी एवं मच्छर की समस्या पनप रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पाइपलाइन का लीकेज सुधार दिया जाए और 1 या 2 ट्राली गिट्टी डाल दी जाए तो तत्काल रोड का सुधार हो सकता है।