इंदौर में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की कालाबाजारी, ब्लैक में बिक्री

 

इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के टिकटों की कालाबाजारी होलकर स्टेडियम के बाहर ही खुलेआम हो रही थी। प्रैक्टिस मैच देखने आने वाले लोगों को यहां पर टिकटों की कालाबाजारी करने वाले टारगेट कर रहे थे। उनके हौसले इतने बुलंद है कि दावे के साथ कह रहे है, एक टिकट 3 हजार तक में बिकने का दावा है।
मंगलवार दोपहर उषा राजे होलकर गेट के सामने नीली टोपी लगाए एक व्यक्ति वहां मौजूद कुछ लड़कों से टिकट बेचने के संबंध में बातचीत कर रहा था। पूर्वी गैलरी (लोअर) वाली 315 रुपए की टिकट 500 रुपए में और एक दूसरी टिकट 1 हजार रुपए में बेचने को लेकर मोलभाव चल रहा था। टिकट बेचने वाला कह रहा था कि कल (बुधवार) तो ये टिकट तीन हजार में बिक जाएगी।
स्टेडियम के बाहर टिकट बेचने वाले ने बातचीत के दौरान खुद को मुंबई में कंस्ट्रक्शन कंपनी का ऑडिटर बताया। कहा कि ज्यादातर मैच देखने जाता हूं। कभी टाईम नहीं मिला तो नहीं जा पाता हूं। ये पूछने पर कि क्या मुंबई से सिर्फ मैच देखने ही आए है तो कहा कि मैच देखना, लोगों से मिलना, प्रचार करना, दर्शन करना सब होता है।