आज मैच को देखते हुए इंदौर में इन मार्गो पर जाने से बचें

 

इंदौर। भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। असुविधा से बचने के लिए पुलिस ने पलासिया से घंटाघर, हाई कोर्ट तिराहा, रीगल तिराहा होकर जाने से बचने की सलाह दी है। जंजीरावाला चौराहा से लैंटर्न चौराहा मार्ग को वन-वे किया जा रहा है।
एडीसीपी ट्रैफिक महेशचंद्र जैन के मुताबिक, होलकर स्टेडियम के पास वाहनों की पार्किंग न के समान है। लोक परिवहन के साधनों का उपयोग करें। मैच देखने वालों के लिए बाल विनय मंदिर, एसजीएसआईटीएस सहित अन्य जगहों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। इधर-उधर वाहन खड़े मिले तो ट्रैफिक पुलिस टोह कर ले जाएगी।

Author: Dainik Awantika