मप्र की जनता पर कोई नया कर नहीं: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जय महाकाल के उद्घोष से की बजट पेश करने की शुरुआत
एलपीजी के दाम बढ़ने पर कांग्रेस के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच बजट पेश,
1 लाख सरकारी नौकरियां, लाडली बहना योजना का ऐलान, शराब के अहाते बंद होंगे , कॉलेज की टॉपर छात्राओं को दी जाएगी स्कूटी
भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच विधानसभा में बजट पेश या। खास बात यह है कि मप्र में पहली बार ई-बजट (पेपरलेस) बजट आया है। विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री इसे टैबलेट पर पढ़ते रहे। मंत्रियों और विधायकों को भी टैबलेट दिए गए हैं, जिसमें भाषण और पूरा बजट है। वित्त मंत्री देवड़ा ने अपने बजट भाषण की शुरुआत जय महाकाल के उद्घोष से की। गौरतलब है कि वह उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। यह शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट है। ये बजट लगभग 3.20 लाख करोड़ रुपए का है। वित्त मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता पर कोई नया कर नहीं होगा।
गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेसियों का वॉकआउट
बजट भाषण के बीच गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। सदन से कांग्रेस विधायकों के वॉकआउट के बाद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, वे कहते हैं कि महिलाओं को 1000 रु. देंगे, लेकिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए।
विधानसभा रवाना होने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पत्नी के साथ अपने आवास पर पूजा की। पत्नी ने तिलक कर मंत्री को विधानसभा के लिए रवाना किया।
वित्त मंत्री ने पत्नी के साथ आवास पर की पूजा
विधानसभा रवाना होने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पत्नी के साथ अपने आवास पर पूजा की। पत्नी ने तिलक कर मंत्री को विधानसभा के लिए रवाना किया।
सुबह 10.50 बजे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में पहुंचे। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी सदन पहुंचे। बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक विधानसभा में गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे।
बजट भाभी ने बनाया या भैया ने
दिग्विजय सिंह के भाई विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि देखते हैं बजट भाभी ने बनाया है या भैया जी ने। कांग्रेसी विधायक कुणाल चौधरी ने कहा 400 रुपये की गैस की टंकी भाजपा को डायन दिखा करती थी।
शिवराज ने खड़े होकर कहा – विपक्ष बजट भाषण में न डाले खलल
बीच में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष से आग्रह किया कि वे बजट भाषण तो पूरा होने दें। शांति बनाए रखें। आपको बजट की आलोचना करनी है तो कर लेना, लेकिन अभी बजट भाषण तो सुने।
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पेश किए गए बजट के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
*जय श्री महाकाल के साथ बजट भाषण की शुरुआत।
*कॉलेज की टॉपर छात्राओं को दी जाएगी स्कूटी,उच्च शिक्षा के लिए दिया जा रहा प्रोत्साहन।
*कन्या विवाह आवास योजना में फ्री पंजीयन।
*370 जीएम राइस स्कूल शुरू हो चुके हैं।
*सरकारी नौकरियों में एक लाख भर्ती होगी।
*कन्या विवाह आवास योजना में फ्री पंजीयन।
*आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ लाडली बहना योजना के लिए सात हजार करोड़। पात्र महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह ₹1000।
*शराब के अहाते बंद होंगे।
*लिंगानुपात 927 से बढ़कर 956 हुआ।
*45 लाख महिला स्व सहायता समूह लाभान्वित हुए।
*घुमंतू जातियों के लिए 252 करोड़ का प्रावधान मुख्यमंत्री कौशल योजना शुरू की जाएगी।
*किसानों को केंद्र से 6000 और मध्यप्रदेश से 4000 मिल रहे।
*मुख्यमंत्री ने कहा जनता भी सुनाना चाहती है बजट भाषण।
*एलपीजी के दाम बढ़ने से सदन में हंगामा।
*बजट पेश करने के दौरान विपक्ष का वॉकआउट।
*हमारा बजट सर्व समावेशी बजट है
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए पीएम का धन्यवाद।
*बजट भाषण में पीएम मोदी का धन्यवाद।
*बजट पेश करने के दौरान विपक्ष की नारेबाजी।
*संकट के बीच भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था।
*युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए पहल।
*सरकार का हाईटेक बजट।
*कमलनाथ ने उठाया महंगाई का मुद्दा।