जगोटी । स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेन्द्र प्रसाद को उनकी पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश की आजादी व नव निर्माण में उनकी भूमिका को अविस्मरणीय बताया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा चैनसिह चौधरी ने करते हुए पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर रणछोड़ पटेल महूडी, रामचंद्र चौहान बरखेड़ी दयाराम पारेगी,ओम आंजना, राधेश्याम डाबी, फिरोज शेख, बंटी चौहान, चंपालाल चौहान, अंबाराम खुरचनिया, जीतेन्द्र जटिया, नारायण जी पंवार, अनंत शर्मा सहित पार्टी कार्यकतार्ओं ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। संचालन जिला कांग्रेस सेवादल महासचिव राहुल चौधरी ने किया।