एमपी बोर्ड 12वीं की 24 मार्च को होने वाली परीक्षा स्थगित
दैनिक अवन्तिका भोपाल
मध्यप्रदेश बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च से शुरू होने वाली हैं। इस बीच एमपी बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया गया है। 12वीं की 24 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने रिवाइज्ड टाइम टेबल भी जारी किया है। एमपी बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षा पहले 01 अप्रैल 2023 को खत्म होने वाली थी। 24 मार्च की परीक्षा स्थगित होने के बाद अब 12वीं की पराक्षा 05 अप्रैल को खत्म होगी।
इन पेपरों की तारीख बदली- बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 24 मार्च 2023 को आयोजित तीन पेपरों की तारीख बदल दी गई है। ड्राइंग एंड डिजाइन का पेपर 25 मार्च को आयोजित होगा। इससे पहले यह पेपर 24 मार्च को होना था। वहीं, समाजशास्त्र विषय का पेपर 3 अप्रैल को और मनोविज्ञान का पेपर 5 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इन दोनों विषयों की भी परीक्षा पहले 24 मार्च को होनी थी।