इंदौर एयरपोर्ट के पास ही डेढ़ साल में बनेगा बनेगा मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन
हर एक किलोमीटर पर होगा मेट्रो स्टेशन, एमजी रोड पर रूट अंडर ग्राउंड होगा या एलिवेटेड स्पष्ट नहीं
इंदौर। मेट्रो और एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए एयरपोर्ट से महज 200 मीटर दूरी पर मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा। इस पर 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। एयरपोर्ट के आगमन और निर्गम गेट के बीच यह अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा। एक से डेढ़ साल में यह तैयार हो जाएगा।
बुधवार को सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में एयरपोर्ट प्रबंधन और मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच सहमति बनी। दरअसल, सुरक्षा नियमों के चलते एयरपोर्ट के आसपास निर्माण की अनुमति नहीं मिल पा रही थी। अब जल्द ही एयरपोर्ट के पास मेट्रो स्टेशन का काम शुरू होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन से एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग तक सब-वे (ट्रैवलेटर) भी बनाया जाएगा। लगेज के साथ यात्रियों को एयरपोर्ट आने व एयरपोर्ट से जाने में आसानी होगी।
1-1 किमी पर होंगे स्टेशन, यात्री 1 मिनट में पहुंचेंगे एक से दूसरे स्टेशन
3 कोच चलेंगे ट्रायल रन के दौरान
एमजी रोड पर रूट कैसा होगा, अब तक स्पष्ट नहीं।
रिंग रोड पर रोबोट चौराहा के बाद एमजी रोड पर पलासिया, राजबाड़ा होते हो जाए एयरपोर्ट जाने वाला रूट अंडर ग्राउंड होगा या एलिवेटेड यह स्पष्ट नहीं है।