इंदौर स्थापना दिवस 3 मार्च को, बड़ा रावला में जमींदार परिवार करेगा आयोजन
इंदौर। बड़ा रावला में इंदौर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 3 और 4 मार्च को यहां कई आयोजन होंगे।
इंदौर के जूनी इंदौर क्षेत्र में स्थित बड़ा रावला। श्री इंदौर स्थापना दिवस समारोह समिति द्वारा 3 और 4 मार्च को यहां इंदौर स्थापना दिवस महोत्सव यहां मनाया जाएगा।
श्री इंदौर स्थापना दिवस समारोह समिति के युवराज वरदराज मण्डलोई ने बताया कि आयोजन में कई लोगों को आमंत्रित किया गया है। 3 मार्च की सुबह 9.30 बजे से दौलतगंज स्थित छत्रियों का पूजन होगा। श्री गौड़ विद्या मंदिर में गणपति पूजन और श्री संस्थान बड़ा रावला महल परिसर में गादी पूजन किया जाएगा। साथ ही भव्य आतिशबाजी भी होगी।
स्टूडेंट को कराएंगे हेरिटेज वॉक
युवराज वरदराज मण्डलोई ने बताया कि 3 मार्च की शाम को 4 से 7 बजे तक बड़ा रावला महल का हेरिटेज वॉक करवाया जाएगा। 100 स्टूडेंट्स को हेरिटेज वॉक कराई जाएगी। इसमें पीएच डी स्टूडेंट्स, टूरिज्म और सोशल वर्क के साथ ही कुछ स्कूली बच्चों को महल दिखाया जाएगा।
4 मार्च को होगा कवि सम्मेलन
बड़ा रावला पर होने वाले कवि सम्मेलन के सूत्रधार राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन होंगे। कवि सम्मेलन में जगदीश सोलंकी, डॉ. कलमेश शर्मा, प्रख्यात मिश्रा, रजनी सिंह, अर्जुन अल्हड़, दीपिका माही, कमलेश दवे में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।