मध्यप्रदेश पेंशनर समाज की बैठक संपन्न
बड़नगर। पेंशनर समाज बड़नगर द्वारा गीता भवन में पेशनर्स की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतलाल शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी एल.एस. सिकरवार, रमाकांत आचार्य, गोविन्द जोशी व बालकृष्ण पोरवाल थें।
कार्यक्रम में शासन द्वारा पेंशनर के महंगाई राहत के आदेश जारी नही करना एवं पुराने वेतनमान के क्रमश: 32 माह एवं 27 माह के ऐरीयर्स के भुगतान नही करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। संपूर्ण प्रदेश मे फेडरेशन द्वारा मिशन 2023 के अन्तर्गत पेंशनर जोड़ो नव जागरण अभीयान प्रारंभ किया गया उसका पूर्ण रूप से समर्थन करने का प्रस्ताव परित किया गया। आगामी दिनो में पेंशनर का जिला स्तरीय सम्मेलन बड़नगर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया साथ ही 75 वर्ष से ऊपर वाले सेवानिवृत्त पेंशनरो का सम्मान किया जावेगा एवं रमेशचन्द्र कछावा द्वारा आजीवन सदस्यता ग्रहण करने पर सम्मान किया गया।
इस सम्मेलन को सफल बनाने की अपील समस्त पेंशनरो ने की। जिसमे रामेंश्वर नागल, गोविन्दसिंह पवांर, शिवकांन्त पाण्डे, उमाशंकर मेहता, वीरेन्द्रसिंह आजाद, योगेश आचार्य, नटवरलाल पवारी, रामकृष्ण पण्डया, लालसिंह ठाकुर, सुभाष गुप्ते, गजेन्द्रसिंह राणावत, राजेन्द्रसिंह राणावत, सत्यनारायण पटवारी, रमेशचन्द्र राठौर (मण्डी), सुभाष पण्डया, दिलीप पंचांक्षरी, राजेन्द्र शर्मा, नन्दकिशोर उबाल, जगदीशचन्द्र श्रीवास्तव, रामचन्द्र डोड्ीया, कैलाश वर्मा, सुबोध अग्रवाल, अम्बाराम चांगेसिया, कैलाश दवे पटवारी, बालकृष्ण पांचाल, बाबुराम कुशवाह, शंकरलाल पंवार, हरचन्द माली, विक्रमसिंह चौहान, श्यामदास वैष्णव, उंकारदास बैरागी, गौपाल मालवीय आदि ने अपील की। संचालन विनोद मकवाना ने किया।