वन अतिक्रमणकारियों ने रेणुका वन डिपो में की जमकर तोड़फोड़,

बुरहानपुर   50 से अधिक वन अतिक्रमणकारियों ने रेणुका वन डिपो में की जमकर तोड़फोड़,
वन विभाग ने 4 अतिक्रमणकारियो को जंगल कटाई के आरोप में गिरफ्तार कर लाए थे वन डिपो, अचानक भारी मात्रा में पहुँचे अतिक्रमणकारियों ने धावा बोलते हुए डिपो कार्यालय में तोड़फोड़ के गिरफ्तार किए गए आरोपियों को वन विभाग की गिरफ्त स छुड़ाकर अपने साथ ले गए, मौके पर वन मंडल अधिकारी अनुपम शर्मा सहित रेंजर व वन अमला पहुँचा।
रिपोर्ट – धनराज पाटील

 

 

Author: Dainik Awantika