शाह निवास पहुँचकर पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाड़ा ने दी सांत्वना
अकोदिया। नगर के युवा भावेश शाह का पिछले दिनों सड़क दुर्घटना के चलते उनका निधन हो गया था जैसे ही है जानकारी लगी तो पूरे नगर अकोदिया सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई थी नगर वासियों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी थी जिसके बाद आज पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाडा भी डांगा जी के हॉस्पिटल के सामने स्वर्गीय भावेश शाह के निवास पर पहुंचे और छायाचित्र में विराजमान भावेश शाह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से कामना की कि अपने श्री चरणों में भावेश साह को स्थान प्राप्त हो की कामना की साथ ही परिवार जनों से मुलाकात की परिवार जनों को ढांढस बंधाया इस मौके पर पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाडा संजय मेवाड़ा पत्रकार अमर सिंह आदि मौजूद थे