पैकी के प्लॉट पर बने मकान पर चली निगम की जेसीबी

देवास। नगर निगम की टीम ने पैकी प्लॉट पर बने मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की, मकान का आगे का हिस्सा लगभग पूरा गिरा दिया उसके बाद अधिकारियों के पास किसी बड़े नेता का फोन आया और कार्रवाई को वहीं रोक दिया गया। मकान मालिक का कहना है कि जब निगम ने टैक्स जमा करने को कहा तो टैक्स जमा कर दिया। उन्होनें निगम अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मकान का निर्माण कर लिया तो निगम के अधिकारी ने 1 लाख रूपए की मांग कि, नहीं देने पर मकान तोड?े की कार्रवाई की गई। मामले को लेकर निगम अधिकारी का कहना है कि मकान मालिक को निर्माण कराने से रोका था साथ ही नोटिस भी दिया था। मकान मालिक के बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब जवाहर चौक में महापौर चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री यह घोषणा करके गए कि पैकी के प्लॉट की समस्या अब खत्म तो फिर निगम ने क्यों कार्रवाई की जबकि मेरे पिता ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई मकान को बनाने में लगा दी। इस मामले के बाद अब सवाल यह उठते हैं कि मुख्यमंत्री ने जब घोषणा की थी तो मकान क्यों तोड़े गए, जबकि शहर में कई कॉलोनियों में पैकी के प्लॉटों पर मकान बनाए जा रहे हैं तो कई क्षेत्रों में अब भी पैकी के प्लॉट पर मकान बने हुए हैं, तो क्या निगम उन मकानों पर भी अपनी जेसीबी का प्रयोग करेगा ?
मकान पर जब कार्रवाई रोकने का फोन अधिकारी के पास आया तो मकान मालिक का बेटा हर्षवर्धन वहां आया और मोबाइल में विडियो करने लगा उसे निगम अधिकारी ने कहा कि विडियो क्यों बना रहा है। जिस पर उसने कहा कि मेरे पापा ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई इस मकान को बनाने में लगा दी और आपने चंद मिनटों में हमारा मकान और पापा के सपने को तोड़ा है। मैं अभी कक्षा 12 वीं में पढ़ रहा हूं आप मेरा नाम ध्यान रखना। उसने कहा कि हम आप जैसे बड़े अधिकारियों का क्या बिगाड़ सकते हैं आप लोग ही है जो लोगों की मेहनत की कमाई को इस तरह उजाड़ देते हैं।

 

You may have missed