व्यापारियों का विरोध शिवाजी मार्केट को शिफ्ट करने की तैयारी
इंदौर। शिवाजी मार्केट के 124 दुकानदार इन दिनों दहशत में हैं। ये दुकानदार वर्षों से मार्केट में अलग-अलग तरह की दुकानें लगाकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं। अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन दुकानों को हटाया जाना है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि दुकानों को हटाकर वहां हरियाली की जाएगी। ऐसा इसलिए ताकि सड़क से गुजरने वाले लोग सरस्वती नदी को आसानी से निहार सकें। शिवाजी मार्केट के इन 124 दुकानदारों को नंदलालपुरा में बने काम्प्लेक्स में शिफ्ट किया जाना है। इधर, दुकानदारों का कहना है कि वे वर्षों से शिवाजी मार्केट में व्यापार कर रहे हैं। नगर निगम के ठीक सामने और मुख्य मार्ग पर होने की वजह से व्यापार अच्छा चलता है। नंदलालपुरा में जिस काम्प्लेक्स में इन दुकानदारों को शिफ्ट किया जाना है, वह जी प्लस टू यानी तीन मंजिला है। दुकानदारों के मन में संशय है कि मुख्य मार्ग से हटकर काम्प्लेक्स में व्यापार कैसे चलेगा।