पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर खिला दिया जहर..!

उज्जैन। हम्माली करने वाला 2 बच्चों को पिता घर पहुंचने के बाद बेसुध हो गया था। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जहर खाने की जानकारी देकर हालत गंभीर बताई। परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमपुरा में रहने वाले शिवनारायण पिता गंगाराम 40 वर्ष को जहर खाने से बिगड़ी हालत के बाद गुरुवार शाम परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे। जहां से प्रायवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पुलिस शव पोस्टमार्टम का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि शिवनारायण 2 बच्चों का पिता था और माल गोदाम पर हम्माली का काम करता था। उसने जहर नहीं खाया है, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर खिलाया है। बेटे नितेश का कहना था कि पापा जब घर आए तो वह और बहन भारती घर पर थी। पापा को पता चला था कि मां संगीता जयसिंहपुरा में पवन बैरागी के घर है, वह पवन के घर गये थे, जहां से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी। बेटे का यह भी कहना था कि मोबाइल में मां और पवन बैरागी के फोटो भी है। पवन सब्जी बेचने का काम करता है।

Author: Dainik Awantika