शांति समिति की बैठक में पर्व शांति से मनाने की अपील
अकोदिया मंडी। नगर में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नगर के दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिक गण की मौजूदगी में आगामी होली व रंग पंचमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी बैठक में शुजालपुर एसडीओपी डीआर माले है नायब तहसीलदार मुकेश सांवले अकोदिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर की मौजूदगी में आयोजित की गई।
शांति समिति की बैठक में एसडीओपी श्रीमाल ने नगर के दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिक गणों से अपील की है कि आगामी पर शांतिपूर्वक मनाएं कोई भी रंग लगाने में जल्दबाजी न करें की बात कहते हुए आगामी पर शांतिपूर्वक मनाएं तथा थाना प्रभारी श्री तोमर ने कहा कि सूखे रंग से होली खेले थाना क्षेत्र में संपूर्ण पर होली के उपलक्ष में निकलने वाले जुलूस में कानूनी व्यवस्था बरकरार रहेगी होली के पर्व के दौरान शराब पीकर गिर्दी करेगा तो उन पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही नायब तहसीलदार सावले ने नगर के सभी गणमान्य नागरिक गणों से अपील करते हुए कहा कि होली का पर्व एक अति महत्वपूर्ण पर्व है और इस पर्व को भाईचारे के साथ मनाया नगर की फिजा ना बिगाड़े ऐसा कोई कार्य न करें के सूखे रंग से होली खेले और किसी को जबरदस्ती रंग ना लगाएं की बात कही।
उक्त बैठक में नगर के नागरिकों द्वारा अनेक प्रकार के सुझाव भी दिए गए जो कि पुलिस विभाग पॉइंट नोट कर नगर वासियों के सुझाव पर अमल कर पुलिस विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा इस मौके पर सुरेंद्र राठी अनिल जी शर्मा हाजी साहब पूर्व अध्यक्ष रामनारायण कुशवाहा कमल प्रजापति नितेश राठौर नरेंद्र सिंह राजपूत अशोक राठौर समंदर सिंह चौहान अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक डॉ नासिर खान प्रकाश गुलअकबर खान केवट अशोक राठौर सोनू गुर्जर आकाश कुशवाह अमर सिंह मेवाडा सहित अन्य नगर के नागरिक गण मौजूद थे नगर के गणमान्य नागरिक गणों ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि आप बेफिक्र रहें हमारा नगर एक साफ सुथरा नगर है यहां जो भी पर्व होता है वहां दोनों समुदाय के लोग मिलकर मनाते हैं की बात कही