स्टिंग आपरेशन कर घर से लाखों के जेवर चुराते नौकरानी को पकड़ा

बार-बार जेवर चोरी होने पर कमरे की रिकार्डिंग की तो पता चला
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर की पाश कालोनी में डिस्ट्रीब्यूटर के घर से लाखों रुपये कीमती सोना-चांदी और हीरे के आभूषण चोरी हो गए। महिला ने मोबाइल कैमरा चालू कर रिकार्डिंग की तो नौकरानी ही चोर निकली। दो साल से घर में काम कर रही नौकरानी करीब 15 लाख रुपये कीमती आभूषण चुरा ले गई है। घटना एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित अनूप नगर की है। पुलिस ने मोहित पुत्र ओमप्रकाश खंडेलवाल की रिपोर्ट पर आरोपित महिला काजल पति राहुल यादव निवासी शंकरबाग के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। मोहित की देवास में डिस्ट्रीब्यूटरशिप है। वे सुबह से काम पर चले जाते हैं। काजल करीब दो साल से घर में साफ सफाई का काम कर रही थी। मोहित के घरवाले उस पर काफी विश्वास करते थे। सफाई के दौरान उसका प्रत्येक कमरे में आना-जाना था। इसी दौरान उसने अलमारी में रखे माणक लगी चूड़ी, हीरे की चूड़ी, ब्रेसलेट सहित करीब 15 लाख के जेवर चुरा लिए।
ऐसे पकड़ाई नौकरानी : मोहित के मुताबिक, जेवर चोरी होने पर उनकी भाभी को काजल पर ही शक हुआ। एक दिन मोहित की भाभी ने काजल के घर आने पर मोबाइल फोन की रिकार्डिंग चालू कर कमरे में रख दी। काजल ने साफ सफाई करते हुए अलमारी खोली और वह वीडियो में कैद हो गई।