भाजपा के पूर्व पार्षद ने पीएम आवास योजना को बनाया काली कमाई का रास्ता
राजगढ़ ब्यावरा पीएम आवास योजना के तहत भाजपा के पूर्व पार्षद ने एक नहीं बल्कि ताने तीन तीन मकान जिहा भाजपा के पूर्व पार्षद ने पीएम आवास योजना के तहत एक नहीं बल्कि तीन-तीन मकान स्वीकृत कर बनवा लिए जिन्हें तीन-तीन हजार रू. प्रति माह किराए पर दे दिए ब्यावरा शहर के इंदिरा नगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों ने क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र दांगी को समस्या बताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ना तो हमें पट्टे वितरित किए जा रहे और ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद पात्र हितग्राहियों को पक्के मकान बनाए जाने हेतु राशि आवंटित की जा रही, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अजनार नदी के किनारे डूब क्षेत्र में होने के कारण पीएम आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं दिया जा सकता जबकि अजनार नदी के किनारे डूब क्षेत्र में भाजपा के पूर्व पार्षद एवं नेता दीपक जाट को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक नहीं बल्कि तीन-तीन मकान स्वीकृत कर बनवा दिए गए जिन्हें भाजपा नेता ने करीब तीन तीन हजार रूपये प्रति माह किराए पर दे दिए फिर इन गरीब पात्र हितग्राहियों को क्यों नहीं दिए जा रहे, यह जांच का विषय है। क्षेत्रीय विधायक ने उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराने एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।