महाकाल के आंगन में होली सबसे पहले किया गया होलिका दहन
उज्जैन वर्षों से निभाई जा रही है परंपरा
आज शाम को सबसे पहले बाबा महाकाल के आंगन में होलिका दहन किया गया । जिसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में शहर में होलिका दहन होगा।देश में हर त्यौहार चाहे दिवाली हो या फिर होली सबसे पहले बाबा महाकाल के दरबार में मनाए जाने की परंपरा है। इसी के चलते आज शाम को सांध्य आरती के बाद महाकालेश्वर मंदिर में विधि विधान से होली का दहन किया गया। वहीं शाम को बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार कर आभूषण धारण कराए गए और भगवान को शक्कर की माला और गुलाल अर्पित किया गया।