मंगलनाथ मंदिर के पंडे पुजारी मंदिर प्रशासक की कारगुजारी से त्रस्त कलेक्टर से इसकी शिकायत

मंगलनाथ मंदिर के पंडे पुजारी मंदिर प्रशासक की कारगुजारी से त्रस्त होकर आज कलेक्टर से इसकी शिकायत करने पहुंचे
आज सुबह विक्रमादित्य संकुल प्रशासनिक भवन का नजारा कुछ बदला बदला हुआ सा था। जहां कभी जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे गुंजा करते थे वही पर आज मंत्रों की तेज तेज आवाज आ रही थी। दरअसल मामला मंगलनाथ मंदिर से जुड़े पंडे और पुजारियों का है जो आज मंदिर के प्रशासक की मनमानीयो से त्रस्त होकर

Author: Dainik Awantika