ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का विधायक राणा ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण
सुसनेर ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार की शाम को हुई ओलावृष्टि के मद्देनजर मंगलवार को विधायक राणा विक्रम सिंह जिला कलेक्टर कैलाश वानखेड़े के साथ ग्राम परसुलिया, कजलास, मोड़ी, धारुखेड़ी सहित अन्य गांवों में भृमण कर ओला से प्रभावित फसलों का जायजा लिया गया। क्षेत्रीय विधायक राणा ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है। अधिकांश गाँव मे किसानों की खड़ी फसल चौपट हो गई है। किसानों के मुंह तक आया हुआ निवाला छीन गया है। किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। प्राकृतिक आपदा के समय सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर हालात बताएंगे। वही पीड़ित किसानों को फसल खराब का मुआवजा दिलाया जायेगा। इस अवसर पर तहसीलदार विजय कुमार सैनानी सहित किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया