मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुचे बालीपुर धाम
धार जिले के मनावर तहसील के ग्राम बालीपुर में नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया मनावर को बाईपास दूंगा श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन अपने निर्धारित समय से लगभग 1 घंटा देरी से चल रहे हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालीपुर पधार कर सर्वप्रथम सदगुरुदेव भगवान श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज सर्वप्रथम पूजन कर गुरु की वंदना की गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः। भूत भावन भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक पश्चात सपरिवार गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री बालीपुर धाम मे बाबाजी का 103 वे जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।
4933 ब्राह्मणों द्वारा संध्या,जप एवम अनुष्ठान किया गया।
श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज (बाबाजी) श्री अंबिका आश्रम, श्री बालीपुर धाम में बाबाजी का 103 वे जन्मोत्सव वेदोक्त एवं अध्यात्म रीति से मनाया गया। सौर्य मंडल वेद विद्यालय के बटुक, चिंतामन गणेश वेद विद्या धाम उज्जैन के बटुक, बालकृष्ण गणेश शास्त्री कण्व धाम उज्जैन के बटुको द्वारा श्री बालीपुर धाम में 4933 ब्राह्मणों द्वारा संध्या ,जप एवम अनुष्ठान किया गया। शिवजी का अभिषेक कु सोनाली द्वारा किया गया। ब्राह्मणो एवम ब्राह्मणी का महा कुम्भ का मेला श्री बालीपुर धाम मे लगा।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आश्रम के हाल में 108 अखंड रामयाण के पाठ विभिन्न ग्रामों के भक्तों द्वारा किया गया। श्री धाम बालीपुर के आश्रम के प्रमुख महन्त श्री योगेश जी महाराज द्वारा गुरु जी का पूजन -अर्चन कर रामायण जी की आरती की गई ।श्री योगेश जी महाराज ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठानों, व्रत ,उपवास और लोक आस्था का केंद्र श्री बालीपुर धाम में यहां कण -कण में मौजूद उन महान विचारको, संतो ,ज्ञानियों, वैरागियो एवम साधकों की कर्मभूमि रही है। यह एक ऐसा स्थान है जहां पर मर्यादा और समन्वय की स्थापना के लिए श्री दुर्गा सप्तशती जैसे ग्रंथों को सिखाया जाता है और तीर्थ स्थल के क्षेत्र में बाबा जी जन्म स्थल होने का गौरव प्राप्त है। बाबा जी की पालकी की शोभा यात्रा आश्रम से हनुमान मंदिर ,श्री राम मंदिर, आई माता मंदिर होते हुए बाबा जी के जन्म स्थल में पूजन कर वापस यात्रा आश्रम पहुंची। गुरु पाद-पूजन प्रारम्भ हुआ। जो देर रात तक चला। ।महेंद्र सिंह राठौर एवम कौशल्या रामावत राजस्थान कलाकारो द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी गई। उक्त कार्यक्रम श्री योगेश महाराज एवम सुधाकर महाराज के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। मध्य प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ समारोह हुआ। कुछ घोषणाएं की गई। 51डी जे,आदिवासी भील भगोरिया टांडा,रामपुरा, कुक्षी,बाग ,नृत्य दल की 5 टीमे एवम अन्य टीमे थी।कलेक्टर प्रियंक मिश्र,अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक देवेन्द्रपाटीदार, पुलिसअधीक्षक । एस डी ओ पी धीरज बब्बर, टीआई निरज बिरथरे,जिला पंचायत सदस्य चंचल पाटीदार, गणेश जर्मन, कपिल सोलंकी,ब्राह्मण महा सभा अध्यक्ष अनिल दर्शनार्थ उपस्थित रहे । । मंचासीन कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग लाखों की संख्या में पधारे जनमानस को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई ज्ञातव्य है कि क्षेत्र के समस्त भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे शादी समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी सेवाएं देते नजर आए