इंदौर में 23 करोड़ में संवरे राजबाड़ा को रंग से बचाने की कोशिश

 

इंदौर। शहर की शान राजवाड़ा पर एक बार फिर पर्दा डाला जाएगा। 23 करोड़ रुपये खर्च कर संवारे गए राजवाड़ा को दर्शकों के लिए हाल ही में खोला गया था, लेकिन अब दोबारा उसकी खूबसूरती पर पहरा होगा। रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर के दौरान रंग-गुलाल से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है। इस एतिहासिक और खूबसूरत इमारत को लेकर पुरातत्व विभाग ने स्मार्ट सिटी कंपनी को पत्र लिखा है, जिसमें राजवाड़ा को रंग-गुलाल से बचाने के लिए उसे ढंकने की मांग की गई है। इस पर स्मार्ट सिटी ने भी सहमति दर्ज कराई है।
पुरातत्व विभाग के उपसंचालक प्रकाश परांजपे ने राजवाड़ा के मूल रंग पर होली के रंग का असर नहीं पड़े, इसलिए इसे ढंकने का निर्णय लिया है। इस संबंध में स्मार्ट सिटी कंपनी को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया कि रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर के दौरान रंगों से राजवाड़े की दीवार रंगीन हो सकती है, इसलिए इसे तिरपाल से ढंक दिया जाना चाहिए।