धुलेंडी पर लोगों ने जमकर खेली होली, बच्चों में दिखा उत्साह
सुसनेर नगर सहित ग्रामीण अंचलों में धुलेंडी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। बड़ों से लेकर बच्चों तक पर्व का खुमार छाया रहा। इस बार अधिकांश लोगों ने सूखे रंगों से दोस्तों के संग होली खेलकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। धुलेंडी की सुबह से ही होली खेलने का सिलसिला शुरू हो गया। इसका सबसे ज्यादा आंनद बच्चों और युवाओं ने लिया। नए दौर में तकनीक भी इसमें जुड़ी। रंग-गुलाल से सजे युवाओं ने चेहरे पर खुशियों के रंगों को ग्रुप में सेल्फी लेकर अपने केमरे में कैद किया। जगह-जगह नगर में बच्चों व युवाओं की टोलिया घुमती रही। हर कोई एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दे रहा था।