भारतीय किसान यूनियन ने भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने भारतीय रेलवे विभाग की मनमानी के चलते भूमि अधिग्रहण के मामले में कम मुआवजा दिए जाने को लेकर राजगढ़ कलेक्ट्रेड कार्यालय में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। किसानों ने बताया कि भूमि अधिग्रहण में मकान, ट्यूबवेल, बगीचा, कुआं आदि का मुआवजा नहीं दिया जा रहा, रेलवे द्वारा अधिक भूमि अधिग्रहण की गई और मुआवजा कम भूमि का दिया जा रहा है पुनः मौके पर सीमांकन कर मुआवजा दिया जाए। आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया, यदि उक्त मांगों को नहीं माना गया तो दस दिन के बाद भारतीय किसान यूनियन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना