बरोठा थाना प्रभारी को हटाने की मांग, प्रकरण में आगे की जांच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे
देवास। जिले के ग्राम सुतारखेड़ा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष के दो लोगों को गंभीर चोंट आई जिसमें एक का उपचार इंदौर में व एक का देवास जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। इस मामले को लेकर भीम आर्मी के सदस्य पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें बरोठा थाना प्रभारी को प्रभाव से हटाने पर दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीएसपी को ज्ञापन सौंपा। इसी मामले को लेकर खाती समाज ने भी ज्ञापन सौंपा।
जिले के ग्राम सुतारखेड़ा में दो पक्षों के बीच हुए पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष के दो लोग विजेन्द्र बागडि?ा, मदनलाल बगाना, निलेश बागडि?ा के साथ मारपीट कर घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इसमें विजेन्द्र व मदनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार इंदौर में किया जा रहा है। इस मामले को लेकर भीम आर्मी के सदस्य बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए जहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक के नहीं आने पर भीम आर्मी के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठ गए। काफी देर तक लोग प्रदर्शन करते रहे कुछ देर के बाद डीएसपी किरण शर्मा वहां आए लोगों को समझाईश दी लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद भीम आर्मी के सदस्य उज्जैन आईजी के पास जाने का कहकर वहां से निकले लेकिन फिर पलटकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला से प्रदेश संयोजक ने चर्चा की जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन डीएसपी किरण शर्मा को सौंपा।