बाजार में रौनक होली के त्यौहार पर बाजार रहा गुलजार
सुसनेर। धुलेंडी के एक दिन पूर्व ही होली के त्योहार को लेकर बाजार में अच्छी खासी चहल पहल दिखाई दी। बाजार में चारो ओर रंगो और पिचकारीयों की दुकाने सजी रही है। बडी संख्या में विभिन्न ग्रामों से नगर में सामग्री खरीदने के लिए आए ग्रामीणों की भीड दिनभर दुकानो पर लगी रही। सोमवार को कोई बच्चा अपने परिजनो से पिचकारी को खरीदने की जीद कर रहा था तो कोई पताशो की मालाओं की। वही बडे भी अपने- अपने पसंद के रंग- गुलाल अबीर को खरीदने में लगे हुएं थे। जगह- जगह झुण्ड के रूप में महिलाएं व ग्रामीण अंचल की युवतीयां अपनी सहेलियों के साथ होली के पर्व की खरीदारी कर रही थी। बाजार में ग्राहको की भीड बडने से जाम की समस्या से भी लोगो को जूझना पडा। बार- बार नगर में बडे वाहन प्रवेश होने से कही- कही पर थोडी-थोडी देर के लिए जाम की स्थिति भी बनी।