श्रमजीवी पत्रकार संघ सदस्यता कार्ड वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

तराना। रविवार को स्थानीय विश्राम गृह तराना पर सायं 5:00 बजे श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता कार्ड वितरण कार्यक्रम अयोजित किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रम जीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित, संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, जिला अध्यक्ष रामचंद्र गिरी, जिला उपाध्यक्ष किशन जोशी मंचासीन अतिथि के रुप में उपस्थित थे । अतिथि उद्बोधन के दौरान संभागीय अध्यक्ष राठौर ने कहा कि पत्रकार खुद अंधेरे में रहकर दूसरों को उजाला देने का काम करते हैं और जब ऐसे पत्रकारों की सुरक्षा सम्मान की बात आती है तो मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सदैव आगे रहता है ।ऐसे संगठन का सदस्य होना पत्रकार एकता का प्रमाण है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नूतन गिरी, सैयद नियामत अली,कल्याण सिंह तोमर ,ध्रुव जैन,पीयूष कलोसिया ,नईम आफताब, विशाल बोडाना अजय धनगर अरशद जागीरदार लखन भाटी अजय परमार आदि सहित शिक्षक महेश गोस्वामी एवं सोनू ठाकुर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य नानावटी प्रजापति ने किया आभार सैयद नियामत अली ने माना।

Author: Dainik Awantika