लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू यादव से पूछताछ कर निकली CBI
सीबीआई टीम ने लगभग दो घंटे से भी ज्यादा समय तक लालू यादव से पूछताछ की. इस दौरान जांच एजेंसी की लगभग आठ सदस्यीय टीम मीसा के घर पर ही मौजूद रही. बताया जा रहा है कि इसके पहले राबड़ी देवी से पूछताछ के दौरान पूछा गया था कि लालू यादव के ओएसडी भोला यादव उस समय क्या काम देखते थे? नौकरी पाने वाले लोगों और जमीन से जुड़े अहम सवाल पूछे गए कि लालू परिवार उन सभी लोगों को कैस जानता है, जिन्हें नौकरियां मिलीं. उसी से जुड़े हुए सवाल लालू से भी किए गए.
हेल्थ प्रोटोकॉल का किया गया पालन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लालू यादव से पूछताछ के दौरान हेल्थ प्राटोकॉल का पूरा पालन किया गया. सीबीआई टीम ने पूछताछ के दौरान उचित दूरी बनाए रखी. मास्क और ग्लबज पहनकर उन्हें दस्तावेज दिखाकर सवाल पूछे जा रहे थे. उस दौरान उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं. बताया जा रहा है कि इस दरम्यान पूछताछ की वीडियोग्राफी भी कराई गई.