टीम इंडिया ने बस में खेली होली:विराट कोहली ने डांस किया, रोहित-सूर्या ने उड़ाया गुलाल

अहमदाबाद

टीम इंडिया भी होली के रंग में रंगी है। भारतीय खिलाड़ियों ने मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होटल लौटते वक्त जमकर होली खेली। सेलिब्रेशन का दौर टीम बस में जारी रहा। ओपनर शुभमन गिल ने इसका वीडियो पोस्ट किया है।

कोहली-रोहित ने उड़ाया गुलाल
शुभमन गिल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें गिल के पीछे पूर्व कप्तान विराट कोहली डांस करते नजर आए। उनके पीछे कप्तान रोहित शर्मा भी दिखे, जिन्होंने गिल को वीडियो बनाते देख दोनों पर गुलाल उड़ाया। टीम के बाकी खिलाड़ी भी बस में ही एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाते नजर आए।

Author: Dainik Awantika