नियमों का पालन नहीं करने वाले 24 वाहनों पर कार्रवाई, वसूला जुमार्ना
नगर प्रतिनिधि इंदौर
सिमरोल बस हादसे के बाद परिवहन विभाग लगातार कर रहा कार्रवाई, एक बस पर 76 हजार रुपये टैक्स बकाया होने पर जब्त किया।
विगत दिनों सिमरोल के पास खंडवा रोड पर हुए बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को खंडवा रोड़ पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कई वाहन नियमों का पालन करते नहीं दिखे। इस पर विभाग के अधिकारियों ने ओवरलोड और नियमों की अनदेखी करने वाले 24 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर जुमार्ना वसूला। एक बस पर टैक्स बकाया होने पर उसे जब्त कर लिया। खंडवा रोड़ पर वाहनों की तेज गति से होने वाले हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू किया है। इंदौर के आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा खंडवा रोड पर विशेष चेकिंग की गई। इस दौरान बसों के परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा के अलावा क्षमता से अधिक सवारी, तेज गति और प्रेशर हार्न की जांच की। आरटीओं शर्मा ने बताया कि 24 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 48500 रुपये जुमार्ना वसूला गया। इस दौरान एमपी 09 पी 1007 बस पर 76 हजार रुपये से अधिक टैक्स बकाया होने पर उसे जब्त किया गया।