नारी स्वस्थ रहेगी तभी तो सशक्त होगी
विकल्प सामाजिक संस्था मनावर द्वारा सर्वगीय श्रीमती कुमुद कृष्णकांत कुलकर्णी जी की स्मृति में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आंगनवाड़ी क्रमांक-2 भगतसिंह मार्ग मनावर में किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी मनावर डॉ खुशबू शर्मा के द्वारा महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर एवम् आंगनवाड़ी कार्यकताओं सरवाइकल केंसर, ब्रेस्ट केंसर, नारी के स्वास्थ्य जागरण स्वास्थ्य की जानकारी दी।साथ ही चाइल्ड लाइन मनावर परियोजना समन्वयक पंकज सूर्यवंशी द्वारा महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित बच्चो के लिऐ 24 घंटे चलने वाली राष्ट्रीय आपातकालीन मुफ्त फोन सेवा के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया पंकज सूर्यवंशी द्वारा बताया की 0-18 वर्ष तक का बच्चे मुसीबत में कहीं दिखे तो आप 1098 पर फोन करके उसकी मदद कर सकते हो विकल्प सामाजिक संस्था द्वारा महिलाओ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुपरवाइजर भागवंती वर्मा, चाइल्ड टीम सदस्य धीरेन सोलंकी, नितिन बैरागी, शेरसिंह DAWAR, अर्चना धनगर, की उपस्थिति रही।