उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा पहुचे उज्जैन ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल के सर्वे के दिए निर्देश
उज्जैन जिले के प्रभारी व प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा शुक्रवार को देवास रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। दरअसल वे भोपाल से उज्जैन आए हुए थे। सर्किट हाउस से वे उज्जैन जिले की तराना तहसील के लिए रवाना हो गए। सर्किट हाउस पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ला, सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा के नगर अध्यक्ष विवेक जोशी और जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने प्रभारी मंत्री की अगवानी की। मीडिया से चर्चा में प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस वक्त सबसे गंभीर समस्या ओलावृष्टि से हुई खराब फसलें हैं। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल सर्वे के आदेश दिए हैं। वही प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि वह सर्वे में कोई कोताही ना बरतें। सही सर्वे करें। यहां बता दें कि प्रभारी मंत्री देवास रोड स्थित सर्किट हाउस से तराना के लिए रवाना हो गए । दरअसल तराना में आईटीआई कॉलेज का भूमि पूजन होना है। इसके साथ ही यहां होने वाले होली मिलन समारोह में भी वह शामिल होंगे। इसके बाद वे मंदसौर के लिए रवाना हो जाएंगे।