महर्षि गौतम ऋषि की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होंगे

ब्यावरा शहर में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य देव महर्षि गौतम ऋषि मुनि की जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर समाजजनो के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महर्षि गौतम ऋषि मुनि की जयंती मानने को लेकर चर्चा की गई। गुजरगौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ने बताया कि आगामी चैत्र नवरात्रि गुड़ी पड़वा 22 मार्च 2023 को महर्षि गोतम ऋषि की जयंती है उसको लेकर समाजजनो के द्वारा तैयारियां की जा रही है। गौतम जयंती पर समाज द्वारा नगर में विशाल चल समारोह एवं संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

राजगढ़ रिपोर्टर मुकेश सक्सेना

 

Author: Dainik Awantika