ब्लैकमेलर अभय तिरवार के खिलाफ सर्व समाज संगठन ने सौंपा आईजी को ज्ञापन
उज्जैन। सर्व समाज संगठन ने शुक्रवार को उज्जैन सेंट्रल जेल अधीक्षक श्रीमती उषा राजे के समर्थन में पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने वाले अभय तिरवार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। पूर्व पार्षद भगवान खांडेकर ने अपने समर्थकों के साथ जाकर उज्जैन रेंज के आईजी और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने अभय न्यूज के संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही हनीट्रैप जैसा मामला भी उन्होंने अपने बयान में बताया। उज्जैन आईजी को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि अभय न्यूज के संचालक अभय तिरवार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की जेल अधीक्षक श्रीमती उषा राजे पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। सोमवार तक जान से मारने की धमकी दी गई है। उनसे 5 लाख रुपये मांगे गए हैं। उन पर जेल में मादक द्रव्य पहुंचाने का मनगढ़ंत झूठा आरोप लगाया गया। उन्हें विधवा बताया है, जबकि उनके पति जीवित हैं। और भी चारित्रिक हनन करते हुए कई आरोप लगाए हैं। ज्ञापन में बताया है कि अभय तिरवार पर कई प्रकरण दर्ज हैं। अभय न्यूज की आड़ में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है तथा उनसे मोटी रकम की मांग की जा रही है। सर्व समाज संगठन के धन्नालाल सोलंकी, भरत खरे, राकेश खोड़े, पंकज भमोरी, कान्हा जाट, अतुल चौकसे, दूलेसिंह सूर्यवंशी, आत्माराम मालवीय, कल्याण बारोलिया आदि ने अभय तिरवार पर प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।