जीआरपी ने पकड़े हिस्ट्रीशीटर चोरी के दो वाहन बरामद कई थानों को थी तलाश

जीआरपी ने पकड़े हिस्ट्रीशीटर
चोरी के दो वाहन बरामद
कई थानों को थी तलाश
एंकर
जीआरपी पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वही इनके पास से चोरी की दो बाइक जप्त की गई है।
वॉइस ओवर
बता दें कि 5 मार्च को उज्जैन रेलवे स्टेशन से एक बाइक चोरी हुई थी जिसकी जीआरपी पुलिस तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सुधीर , हिमांशु और योगेश नामक बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ में दो चोरी की बाइक बरामद की गई। रेलवे डीएसपी के एस दंदोरिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश हिस्ट्रीशीटर गुंडे है जिनके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है जिनमें यह फरार चल रहे हैं।

Author: Dainik Awantika