ASI को ट्रक ने रौंदा, 200 मीटर घसीटा : बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे, कमर पर चढ़ा ट्रक का पहिया
राजगढ़ में दर्दनाक हादसे में एक ASI की मौत
हो गई। ASI को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सहित रौंद दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ASI बाइक सहित पहिए के नीचे दबकर 200 मीटर तक घिसटते चले गए। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस परेड ग्राउंड में उनको अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद शव को परिजन के साथ भिंड में उनके पैतृक गांव भिजवाया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि ASI मानसिंह सुठालिया थाने में पदस्थ थे। उनकी राजगढ़ में आयोजित उर्स में ड्यूटी लगी हुई थी। वे बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान ब्यावरा-राजगढ़ रोड पर चौकी ढाणी ढाबे के पास एक ट्रक ने मानसिंह को रौंद दिया। ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। वह राजगढ़ से ब्यावरा की ओर जा रहा था। मानसिंह बाइक सहित ट्रक के पहिए के नीचे घिसटते हुए 200 मीटर दूर चले गया। इतनी देर में आसपास के लोग वहां जुट गए। भीड़ देख ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। घटनास्थल पर खड़े लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी। पुलिस टीम वहां पहुंची। मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। ट्रक को जब्त कर लिया है। मौके पर मौजूद अमित अहिरवार ने बताया कि मैं बाइक से राजगढ़ जा रहा था, तभी मेरे सामने एक ट्रक ने ASI को टक्कर मार दी। ट्रक बहुत तेज रफ्तार में थी। हम लोग तुरंत वहां पहुंच गए। हमने मानसिंह को बाहर निकाला। हम जब तक कुछ कर पाते उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हमने पुलिस और एम्बुलेंस को कॉल किया। अफरा-तफरी का फायदा उठाकर ड्राइवर भाग निकला। तीन बेटे हैं, पत्नी कलावती की कैंसर के कारण 2019 में ही मौत हो चुकी थी, मानसिंह के बड़े भाई ने बताया कि हम मूलत: भिंड जिले के रहने वाले हैं। उनकी पोस्टिंग राजगढ़ में थी, इसलिए 25 साल से राजगढ़ में ही अपने परिवार के साथ रह रहे थे। एसपी ने शहीद का दर्जा देने लिखा पत्र प्रभारी एसपी राजगढ़ और डीआईजी, ग्रामीण भोपाल अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि मानसिंह जाबांज और मेहनती अधिकारी थे। पीड़ित परिवार को 1 लाख का चेक दिया है। साथ ही शहीद का दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने महकमे को पत्र लिखा है। उर्स कमेटी ने भी सहायता राशि देने की बात कही है।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना