फसल मुआवजे को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
सुसनेर क्षेत्र में विगत दिनों आंधी, तूफान के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि से नष्ट फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को पुराना बस स्टैंड पर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम नायबतहसीलदार देवेंद्र धांगड़ को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार ने कहा कि हाल ही में हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा आगामी 7 दिनों के अंदर किसानों को राहत राशि 40 हजार प्रति हेक्टेयर के मान से प्रदान की जावे एवं पिछली बार के मुआवजे तथा बीमा की बकाया राशि तत्काल दी जावे। गेंहू खरीदी का समर्थन मूल्य तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल किया जाये केसीसी जमा की अंतिम तिथि 30 जून 2023 की जाये। साथ ही नायब तहसीलदार से मांग की गई कि यह सर्वे सिर्फ औपचारिक बन कर ना रह जाए किसानों को जो नुकसान हुआ उसकी पूरी भरपाई की जाए अगर किसानों की मांग पूरी नहीं कि गई तो कांग्रेस का प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर आगर विधायक विपिन वानखेड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह चौहान, ब्लाक शहर कांग्रेस अध्यक्ष आशिक हुसैन बोहरा सहित बड़ी संख्या कांग्रेस के पदाधिकारि व कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया