महिलाओं को शशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में महिलाओं को शशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है,महिलाओं को जून माह से इस योजना का लाभ भी मिलना शुरू हो जायेगा,इसके तहत प्रत्येक महिला के खाते में 1 हजार रूपए हर माह आएँगे,इस योजना को लेकर शासन और प्रशासन सहित नेताओं ने अपनी अपनी तैयारी तेज कर दी हैं,प्रदेश की मुख्य सचिव वीणा राणा ने सभी जिलों के कलेक्टर और संभागयुक्त ओर अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये चर्चा की,इस दौरान प्रमुख सचिव ने सभी कलेक्टर और संभागयुक्त को योजना की जानकारी देते हुए ये भी बताया की कैसे गाँव और शहरों के लोगों तक इस योजना का लाभ पहुँचाया जाए,इंदौर संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा ने बताया की आज प्रमुख सचिव के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लाड़ली बहना योजना को लेकर विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया था इस ट्रेनिंग में योजना का लाभ आमजनता तक पहुँचाने और जरुरी कागजी कार्रवाई को किस तरह पूरा किया जाए इसको लेकर जानकारी दी है।इस बैठक में इंदौर के संभागायुक्त के साथ ही कलेक्टर डॉ इलैयाराजा सहित तमाम विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।गौरतलब है की बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद सभी अधिकारी अपने-अपने कामों में जुट जाएंगे,ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुँच सके।
बाईट-डॉ.पवन शर्मा,संभागायुक्त,इंदौर