भारत संचार निगम लिमिटेड के डायरेक्टर सी.एफ.ए विवेक बांझल पहुंचे इंदौर
भारत संचार निगम लिमिटेड के डायरेक्टर सी.एफ.ए विवेक बांझल इंदौर पहुंचे। जहां अधिकारियों के साथ बैठक करी और आने वाले वित्त वर्ष में किस तरीके से कनेक्शन को डबल किया जा सके । और अब उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधाएं दी जा सके इसकी योजनाएं बनाई …..साथ ही कंपटीशन के दौर में किस तरीके से क्वालिटी को और अच्छा करना हैऔर आने वाले 3 महीनों में किस तरीके से कस्टमर बढ़ाने हैं इस विषय पर भी चर्चा की गई
वही विवेक बांझल कहां की अभी 29 लाख कस्टमर है और आने वाले वित्तीय साल 31 मार्च 2024 में जब इसे हम बंद करें तो यह 50 लख तक हो जाए यह हमने टारगेट रखा है वही कंपटीशन के दौर को लेकर कहां की जिस तरीके से कंपटीशन बढ़ते जा रहा है वह एक तरह से अच्छा है कि जब तक कंपटीशन नहीं होगा जब तक कैसे और अच्छी क्वालिटी करनी है और क्या-क्या सुविधाएं दे सकते हैं इसका पता नहीं पड़ता है साथ ही उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए माय बीएसएनल ऐप भी अब उपभोक्ताओं को डाउनलोड कराया जाएगा जिससे वह अच्छी क्वालिटी, बिल भरने में आसानी होगी।
बाइट = विवेक बांझल निदेशक सीएफए दिल्ली मुख्यालय