बाबा महाकाल केआंगन में मनी रंग पंचमी भक्त भी भगवान के साथ खेलें होली
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में रविवार सुबह भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल के साथ पण्डे पुजारी और श्रद्धालु रंग पंचमी का त्यौहार मनाया। इसके लिए महाकाल मंदिर में टेसू के फूलों से शुध्द हर्बल रंग तैयार किया गया था । 5 किवंटल टेसू के फूल आगर,उज्जैन और आसपास के क्षेत्रो से मंगाए गए थे जिन्हे उबालकर कर शुद्ध रंग बनाया और भस्म आरती के दौरान महाकाल को अर्पित किया गया ।
महाकाल मंदिर में रंगपंचमी पर तड़के होने वाली भस्मारती में राजाधिराज भगवान महाकाल ने शुद्ध रंग से पंचमी का त्यौहार अपने भक्तों के साथ मनाया।यहाँ बता दे रंग पंचमी पर महाकाल को हर्बल शुद्ध रंग चढ़ाने की परम्परा वर्षो पुरानी है। केमिकल युक्त कलर से शिवलिंग से होने वाले क्षरण को बचाया जा सकेगा। रविवार सुबह भस्मारती के दौरान भगवान पर रंग पंचमी पर अल सुबह सतत रंगधारा प्रवाहित किया । और बाबा की आरती कर रंग पंचमी त्यौहार की शुरू आत की यहाँ भक्त भी भगवान के साथ खेलें जमकर होली और रंग पंचमी त्यौहार मनाया