जन सहयोग से जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र में लगवाया वाटर कूलर
रुनीजा । जन साहस संस्था द्वारा बडनगर तहसील के ग्रामो में लगातार प्रवासी मजदूर , दिव्यांग महिला, पुरुष,बच्चो , विधवा महिला , वृद्ध महिला , पुरुषो को शासन की योजनाओं से वंचित वर्गो को सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य कर रही है। उक्त जानकारी देते हुए बडनगर ब्लाक की जन साहस संस्था की सदस्य विनीता वर्मा ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्टेक होल्डर्स, सरपंच, सचिव , रोजगार सहायक , सामाजिक संस्थाओं से सहयोग दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने जा रहे जिससे उन्हें शासन की जन कल्याण योजनाओं लाभ मिल सके। आपने बताया दिव्यांग जनो को दिव्यांग कार्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था नही होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस समास्या के हल करने के लिये ग्रामीण जनो के जन सहयोग से 35,000 रु की राशि एकत्रित कर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उज्जैन कार्यालय में वाटर कूलर लगवाया गया। जिससे वहां आने वाले दिव्यांग जनो आदि को शीतल जल उपलब्ध हो सके।