इंदौर में आईएएस अफसर संतोष वर्मा गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रमोशन लेने के मामले में देर रात पकड़ा

इंदौर। न्यायालय द्वारा पदोन्नति के लिए इस्तेमाल फर्जी दस्तावेज मामले में एमजी रोड पुलिस ने आईएएस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है । कुछ दिनों पहले भी लसूड़िया थाने में महिला द्वारा मारपीट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। न्यायालय से उस प्रकरण के संबंध में तैयार कर निर्दोष होने के दस्तावेज बनाकर आईएएस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा ने पदोन्नति ली थी। न्यायालय द्वारा थाने पर धोखाधड़ी सहित कूट रचित दस्तावेज की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था। देर रात एमजी रोड पुलिस ने आईएएस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है। आईएएस वर्मा को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जा सकता है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि इस अफसर ने पूर्व में और किन किन करतूतों को अंजाम दिया है।
उल्लेखनीय है की इस मामले में न्यायालय के अधिकारी कर्मचारी भी शंका के घेरे में है।

Author: Dainik Awantika