गड्ढों में तब्दील हुआ महूड़ी मार्ग
जगोटी । प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने जगोटी महूडी मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे होने से आए दिन वाहन सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। छ: किमी वाले इस मार्ग से एक दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं वहीं महिदपुर तहसील मुख्यालय तक जाने का यही सुगम मार्ग है, रविवार को जगोटी के समीप महूडी मार्ग पर पूर्व जनपद सदस्य राधेश्याम सोलंकी गड्डे में गिरने से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन चिकित्सालय भेजा गया। घायल हुए श्री सोलंकी ने बताया कि मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे को लेकर उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री सड़क योजना के जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया मगर ध्यान नहीं दिया गया, विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को मार्ग की दुर्दशा को लेकर हस्तक्षेप का आग्रह किया था। महिदपुर ब्लाक किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रमसिंह महूडी ने बताया कि दस दिन बाद भूतडी अमावस्या को श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर पर एक दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में ग्रामीणों की आवाजाही होगी, ऐसे में मार्ग की बदतर हालत से हादसे संभावित है। क्षेत्र के ग्रामीण जन पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि रामेश्वर आंजना के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर महूडी मार्ग की खतरनाक स्थिति को लेकर हस्तक्षेप करने हेतु ज्ञापन देंगे।