इंदौर की गेर 2024 में यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत में हो सकती है,शामिल
सांसद शंकर लालवानी ने की दिल्ली में अहम मुलाकात
इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और इसे अब यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत में सम्मिलित करने के लिए तेज़ी से प्रयास हो रहे हैं। दिल्ली में सांसद शंकर लालवानी ने संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉक्टर संध्या पुरेचा से मुलाकात की और इंदौर की गेर के विषय में विस्तार से बताया। डॉ पुरेचा आयोजन को लेकर काफी उत्सुक नजर आईं और उन्होंने इस बारे में विस्तार से सांसद लालवानी से चर्चा की। जिसके बाद उन्होंने आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन पूरा करने के लिए कहा है। साथ ही, डॉ पुरेचा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन पूरा होते ही विभाग से भी आवश्यक कार्रवाई तुरंत की जाए ताकि इंदौर की गेर को यूनेस्को की सूची में शामिल करवाया जा सकें।