इस्कॉन व कार्तिक चौक जगदीश मंदिर में आज जगन्नाथ उत्सव, नगर में यात्रा नहीं निकल रही 

 कोरोना के नियम पालन से दोनों मंदिरों में परंपरा निर्वाह के लिए किया गया पूजन अभिषेक 
उज्जैन। भरतपुरी इस्कॉन मंदिर व कार्तिक चौक स्थित जगदीश मंदिर में आज सोमवार को भगवान जगन्नाथ का उत्सव मनाया जा रहा है। इसे रथ यात्रा उत्सव के नाम से जाना जाता है। हर वर्ष दोनों मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भव्य रुप में निकाली जाती है।लेकिन कोरोना के चलते इस बार प्रशासन ने नगर में यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है।
इसलिए रथयात्रा नहीं निकाली जा रही है। इस्कॉन व जगदीश मंदिर दोनों जगह भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी का अभिषेक, पूजन किया गया व मंदिर परिसर में ही यात्रा का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस्कान मंदिर के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि मंदिर में एक गेट से भगवान जगन्नाथ को रथ में विराजित कर पास ही के दूसरे गेट से प्रवेश कराया जाएगा। इसके बाद परिसर में रथ को खड़ा रखेंगे जहां से श्रद्धालु भगवान के दर्शन आदि कर सकेंगे। दोपहर में 12 बजे पांडू विजय की धर्म परंपरा अनुसार यह विधि की गई। शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक भक्त रथ के दर्शन करेंगे। इधर कार्तिक चौक में भी अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज के द्वारा शाम 4 बजे मंदिर परिसर में भगवान जगदीश की प्रतिमा को छोटे रथ में विराजित कर परंपरा का निर्वाह किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika