15 मार्च को माधवपुरा में महिला मलखम्ब प्रतियोगिता आयोजित

रुनीजा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल अधिकारी ओपी ह रोड के मार्गदर्शन में महिलाओं में खेलों के प्रति रुचि एवं खेलों में महिला की सहभागिता बढ़ाने के लिए। ब्लॉक स्तरीय मलखंब महिला प्रतियोगिता का आयोजन 15 मार्च को माधवपुरा आयोजित की जा रही है । उक्त जानकारी देते हुए ब्लाक समन्वयक नन्द किशोर धाकड़ बताया की इस प्रतियोगिता में बड़नगर क्षेत्र के समस्त बालिकाएं भाग ले सकती है। इस प्रतियोगिता में आयु का कोई बंधन नहीं है धाकड़ ने कहा कि विजेता बालिकाओं को मेडल ट्राफी देकर पुरस्कृत किया जावेगा जो भी बालिका यह महिला इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है वह संपर्क कर सकती है।

Author: Dainik Awantika